दुष्कर्म का आरोप को मिटाने वाला पुलिसिया सरगना आबिद व मुमताज गए जेल
1 min readमहराजगंज ,दुष्कर्म के आरोपित भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज हत्या, रेप,पॉक्सो, एससी-एसटी एक्ट के मामले को मैनेज कराने के मामले में एक दलाल सिपाही समेत दो गिरफ्तार भेजा गया जेल।
सिपाही आबिद अली मीडिया सेल में तैनात था और एक दिन पहले हुए निलंबन के बाद पुलिस लाइन में था। उसके साथ गिरफ्तार दूसरा आरोपी शहर के बिस्मिलनगर निवासी गुड्डू उर्फ मुमताज है।
धारा 164 के बयान के तहत मुकरने वाली संतकबीरनगर की पीड़िता व उसकी बहनों के पास से पुलिस ने नौ लाख रुपये बरामद किया गया हैं। आरोप है वकील मासूम राही के सुझाव द्वारा यह धनराशि दर्ज केस को वापस लेने के लिए दी गई थी। सिपाही आबिद अली ने मामले को मैनेज कराने में अहम रोल निभाया था।सिपाही आबिद अली व गुड्डू उर्फ मुमताज के खिलाफ सबूत मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।वकील मासूम राही अधिशासी अधिवक्ता के समय कई मामले को निगल गया था।अभी इसी जनपद का अल्पसंख्यक समुदाय का रहने वाला बिना किसी योग्यता का अपनी वी आई पी गाड़ी में फर्जी वकील बनकर आई पी सी की मोटी डायरी लेकर चलने वाला का नहीं हुआ खुलासा ।इनकी गाड़ी कमाई ऐसे वकीलों के बीच चलता आ रहा है।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह