वी क्लब बालोतरा जसोल ने बच्छ बारस पर्व जीवदया को किया समर्पित, गौवंश को गुड़, हरा चारा खिलाकर की पूजा अर्चना
1 min read
वी क्लब बालोतरा जसोल ने बच्छ बारस पर्व जीवदया को किया समर्पित, गौवंश को गुड़, हरा चारा खिलाकर की पूजा अर्चना
AINभारतNEWS राजस्थान से मांगीलाल मालू की ख़ास खबर
बालोतरा । वी क्लब बालोतरा जसोल ने बच्छ बारस पर्व जीवदया को किया समर्पित, क्लब अध्यक्षा यशोदा बालड के नेतृत्व में क्लब सदस्याओं ने बालोतरा गौशाला में गौवंश की पूजा अर्चना कर हरा चारा गुड़ खिलाकर आमजन को बच्छ बारस पर्व पर दिया जीवदया का संदेश दी एसोसियेशन ऑफ द 323 E- 2 वी क्लब जसोल बालोतरा सचिव डिम्पल श्रीश्रीमाल ने बताया कि जीव दया को समर्पित वी क्लब जसोल बालोतरा सदस्यों ने स्थानीय बालोतरा गो शाला में गौमाता को हरा चारा गुड खिलाकर की गौमाता की पूजा अर्चना, क्लब अध्यक्षा यशोदा बालड ने बताया कि जिस तरह आज हम बच्छ बारस के दिन गौमाता की पूजा अर्चना कर रहे हैं इस तरह हमें रोजाना गौमाता की सेवा करनी चाहिए इस अवसर पर बालोतरा गौशाला में वी क्लब जसोल बालोतरा अध्यक्षा यशोदा बालड, महिला सशक्तिकरण चेयरपर्सन चंदा बालड, शिक्षा संग संस्कार प्रोजेक्ट डायरेक्टर रेखा पी डोसी चोपड़ा,सचिव डिम्पल श्रीश्रीमाल, प्रमिला सालेचा सहित सदस्या उपस्थित रहीं।