अनिल राजभर तेज बहादुर सप्रू बेली हास्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे।

अनिल राजभर तेज बहादुर सप्रू बेली हास्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे।
प्रयागराज ।शुक्रवार को योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज के प्रभारी अनिल राजभर तेज बहादुर सप्रू हास्पिटल (बेली) का निरीक्षण करने पहुंचे। वह बच्चों के वार्ड में ज्योंहि पहुंचते हैं वहां बिजली गुल हो जाती है और अंधेरा छा जाता है। अस्पताल के अधिकारियों ने आनन फानन जनरेटर चलवाया। मंत्री जनरल वार्ड में गए, वहां भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनका हाल जाना। तीमारदाराें से पूछा कि डाक्टर वार्ड में आते हैं या नहीं? इस पर तीमारदारों ने हां में जवाब दिया। अस्पताल परिसर में लगे आक्सीजन प्लांट को भी देखा। दरअसल, मंत्री के आने के पहले ही अस्पताल में पूरी तैयारियां कर ली गई थीं, ताकि उनके सामने कोई खामियां न दिखे।
अस्पताल के निरीक्षण के पहले मंत्री ने सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा भी की। इस दौरान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरूण कुमार सक्सेना व राज्यमंत्री केपी मलिक भी रहे।
आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं का करेंगे समाधान
आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारियों को पांच माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि जो भी ऐसे भाई हैं मैं उनसे कहना चाहूंगा कि मैं दो दिन प्रयागराज में हूं, वह हमसे मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं। यह भरोसा दिलाते हैं कि उनकी समस्या का समाधान करूंगा।
निरीक्षण के बाद जब मंत्री अनिल राजभर जाने के लिए गाड़ी में बैठने लगे तभी अस्पताल के डॉ. आनंद सिंह गाड़ी के पास पहुंच गए। मंत्री का पैर छूते हुए उनके हाथ में एक रजिस्टर थमा दिया। मंत्री ने पूछा तो डॉ. आनंद ने जवाब दिया कि सर.. अस्पताल का विजिटर रजिस्टर है प्लीज अपना आशीर्वाद इसमें लिख दें। मंत्री समयाभाव का हवाला देते हुए निकलने लगे तो आनंद ने फिर अनुरोध किया। अंतत: मंत्री ने रजिस्टर में अपनी बात लिखी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सीएमएस डॉ. किरण मलिक, डॉ. मनोज अखौरी, डॉ. प्रशांत पांडेय, डॉ. यूपी पांडेय, डॉ. अजय राजपाल, डॉ. रूपेश गुप्ता, डॉ. एसएम अब्बास समेत अन्य मौजूद रहे।