IGRS और लिखित तहरीर पिछले 5/6 महीने पहले देने के बाद भी क्यों नही हुई कार्यवाही न्यू शाई हॉस्पिटल पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज द्वारा।
1 min read
IGRS और लिखित तहरीर पिछले 5/6 महीने पहले देने के बाद भी क्यों नही हुई कार्यवाही न्यू शाई हॉस्पिटल पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज द्वारा।
रिपोर्ट दीपक पाण्डेय
रतनपुर मिश्रौलिया में चल रहे न्यू हॉस्पिटल को जांच कर उचित कार्रवाई करने का दिया था लिखित पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जल्द होगी कार्रवाई।
जनपद महराजगंज में इस समय स्वास्थ्य विभाग की लगातार छापेमारी की जा रही है लेकिन काफी समय से नौतनवा तहसील क्षेत्र में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर अंतर्गत एक प्राइवेट हॉस्पिटल का लिखित पत्र देकर जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को कार्रवाई की मांग की थी तथा संबंधित अधिकारियों को मेल के माध्यम से भी सूचना दिया था लेकिन आज तक उक्त हॉस्पिटल का संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया तथा कंप्लेन करता के बार-बार पूछने पर बस यही आश्वासन दिया गया कि देखा जा रहा है और दिखाया जा रहा है जैसा भी होगा उक्त हॉस्पिटल पर जरूर कार्यवाही की जाएगी। वहीं उक्त हॉस्पिटल के संबंध में पुनः जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo राकेश कुमार से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी अब देखना यह है कि क्या कार्यवाही आगे की तरह ही आश्वासन में चलेगा या जिले में चल रहे कार्रवाई के तरह इस हॉस्पिटल में भी कार्रवाई किया जाएगा।