धान का समर्थन मूल्य 143 रुपये बढ़ा
1 min readयोगी सरकार ने नई धान खरीद नीति तय कर दी है। सरकार ने खरीद मूल्य में 143 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी कर दी है। अब किसानों से बढ़ी हुई दर पर कामन धान 2183 रुपये प्रति कुंतल व ए ग्रेड धान 2203 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा जाएगा।
कैबिनेट की बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत खरीद नीति को मंजूरी दे दी गई। खरीद दर में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। खरीद एक
अक्तूबर से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी। इसके लिए प्रदेश भर में 4000 क्रय केंद्र खोले गए हैं।
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इस बार 70 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य तय किया गया है। क्रय एजेंसियों द्वारा धान के मूल्य का भुगतान केंद्र सरकार के पीएफएमएस पोर्टल के जरिए धान क्रय के 48 घंटे के अंदर हो जाएगा। धान खरीद वर्ष 2023-24 के तहत किसानों के हित में धान विक्रय के लिए किसान घोषणा पत्र या हाइब्रिड बीज प्रमाण पत्र में से एक ही पपत्र लिए जाने की व्यवस्था की गई है।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह