नमन देश के अमर सपूतों तुम्हें आज हम करते हैं बलिदान तुम्हारा अमर रहे मिट्टी से नमन हम करते हैं
1 min read
फुलपुर सांसद केसरी देवी पटेल द्वारा चल चुटकी भर मिट्टी अभियान
नमन देश के अमर सपूतों तुम्हें आज हम करते हैं बलिदान तुम्हारा अमर रहे मिट्टी से नमन हम करते हैं
थरवई क्षेत्रीय संवाददाता
थरवई /शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेंले।
वतन पर मरने वाले का यही आखिरी जुम्मा होगा।।
आजादी के अमृत काल के अमृत महोत्सव में भारतीय जनता पार्टी अमर सहिद जवानों को श्रद्धांजलि अभियान के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत । अपने- अपने क्षेत्र में सभी जुझारू नेतागण छेत्र की जनता से शहीदों के सम्मान में छुटकी भर मिट्टी का अंसदान मांग रही है। इसी कम में आज फूलपुर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल जी ने अपने सहयोगी संगठन के साथियों के साथ क्षेत्र के महाभारत कालीन प्राचीन पांडेश्वर नाथ धाम से लगे शिवपुर एवं पडिला ग्राम सभा में जन संपर्क अभियान के तहत घर- घर जाकर चुटकी भर मिट्टी का सहयोग मांगा। जिसमें ग्राम प्रधान महेंद्र गिरी के नेतृत्व में कार्यक्रम चला। क्षेत्र की जनता ने अमर सपूतों को याद करते हुए। श्रद्धा सुमन स्वरूप चुटकी भर मिट्टी कलश में डालकर जय हिंद का नारा लगाया। भारत सरकार शहीदों के सम्मान में समय-समय पर कई कार्यक्रमों का आयोजन क्षेत्र में करती रहती है। इतिहास में गुमनामी की जिंदगी जीने वाले अमर जवानों को भारत सरकार स्मारक बनवाकर श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम करने जा रही है ।इसी के तहत कलश यात्रा, जनसंपर्क यात्रा, मेरी माटी मेरा देश, अभियान को एक धागे में पिरोते हुए चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र की जनता के सहयोग के साथ पांडेश्वर नाथ मंडल अध्यक्ष सुशील तिवारी , महामंत्री नीरज त्रिपाठी, युवा मंडल अध्यक्ष अमित मित्रा, केंद्रीय संयोजक राम मूरत पटेल आदि कार्य करता मौजूद रहे।