पालिया में आज जगेगी भक्ति की जोत, मां की ममता ने लोक गायक कूटला खां को खींच लाया पालिया धाम
1 min read
पालिया में आज जगेगी भक्ति की जोत, मां की ममता ने लोक गायक कूटले खां को खींच लाया पालिया धाम
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की ख़ास खबर
बालोतरा (जसोल)
मालाणीं के संस्थापक राठौड़ वंश के आदि पुरुष संत शिरोमणि रावल श्री मल्ली नाथ जी व श्री राणीं रूपादेजी के नाम होने जा रहा आज भव्य जागरण का आयोजन, राणी रूपादे जी मंदिर (पालिया) व रावल मल्ली नाथ जी मंदिर (मालाजाल) तिलवाड़ा में भव्य जागरण की जोरशोर से की जा रही तैयारियां, संस्थान समिति सदस्य सुमेरसिंह वरिया ने बताया कि जागरण में प्रसिद्ध राजस्थानी लोक गायक कुटला खां, महेशाराम, ऊगमदान, रतनपुरी व कैलाशदान एंड पार्टी द्वारा राणी रूपादे जी मंदिर (पालिया) हेमाराम, तेजाराम व समर्थाराम एंड पार्टी रावल मल्लीनाथ जी मंदिर (मालाजाल) में अपनी सुमधुर वाणी में रावल मल्ली नाथ व राणी रूपादे के जीवन चरित्र पर आधारित परंपरागत भजनों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत करेंगे, राणी रूपादे जी व रावल मल्लीनाथ जी के नाम आयोजित हो रहे भक्ति कार्यक्रम में स्वयं लोक गायक कुटलाखां की मां रूपादे के प्रति निष्ठा दिखाई दे रही है। वह अपनें आपको रोक नही पा रहे अपने आपमें वह मां रूपादे के प्रति अटूट आस्था का जीवंत उदाहरण बन रहे है। अपने पिता श्री हकीम खां को कमायचा वादन में महामहिम राष्ट्रपति महोदया के हाथों आज अमृत नेशनल अवार्ड से नवाजा जा रहा है। कुटलाखां पिता के साथ वहां नहीं जाकर आज श्री रूपादे मां की भक्ति की श्रद्धा में हिलोरें लेने मां के भक्तों को श्रद्धा से सरोबार करवाने के लिए यहां पहुंच रहे है। कूटले खां आज यहां अपने लोकगीतों के माध्यम से मां रूपादे के परंपरागत भजनों व वेलों की प्रस्तुतियां देंगे जागरण के दूसरे दिन शुभ वेला में रावल श्री मल्ली नाथ जी मंदिर (मालाजाल) शिखर पर रावल श्री मल्ली नाथ जी की गादी के 25वें गादीपति रावल श्री किशनसिंह जी जसोल छत्तीस कौम की उपस्थिति में मंदिर शिखर पर करेंगे ध्वजारोहण इस अवसर पर राणी रूपादे जी मंदिर (पालिया) में महाप्रसादी का भी आयोजन किया जाएगा।