अनैतिक कार्यों में लिप्त होकर मुझसे शराफत की उम्मीद न करें–विनोद कुमार
1 min read
अनैतिक कार्यों में लिप्त होकर मुझसे शराफत की उम्मीद न करें–विनोद कुमार
AiN भारत न्यूज संवाददाता संजीत कुमार की खास रिपोर्ट बारा प्रयागराज
बारा प्रयागराज।। थाने में थाना प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात विनोद कुमार ने कहा कि मेरा प्रथम प्रयास यही होगा, कि किसी निर्दोष व्यक्ति/महिला पर मुकदमे पंजीकृत न कराएं जाएं, और दोषियों के खिलाफ कठोरतम विधि सम्मत कार्यवाही से चूकना भी नहीं है। एक वार्ता के दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि बारा थानांतर्गत आने वाले गांवों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस की है, और हम अपनी फोर्स के साथ इसे बखूबी निभाने की कोशिश कर रहे हैं। थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ न्याय होगा, वहीं माफियाओं, अनैतिक कार्यों में लिप्त लोग बारा क्षेत्र छोड़कर अन्यत्र अपना आशियाना बना लें, यही उचित होगा। किसी को भी कानून हाथ में लेने की स्वतंत्रता नहीं है। इसके लिए बारा पुलिस सदैव तत्पर है। अलग अलग धर्मों के त्यौहारों को भी उतना ही महत्व दें, जितना अपने तिथि त्यौहारों पर देते हैं। आपसी सामंजस्य और तालमेल बिगड़ना नहीं चाहिए। इस दौरान कई गांवों के लोग उपस्थित रहे। सभी ने नवागंतुक थाना प्रभारी की सराहना की, और धन्यवाद ज्ञापित किया।