सेहुंडा में जिला पंचायत से बनी सड़क छह महीने में ही हुई जानलेवा
1 min read
सेहुंडा में जिला पंचायत से बनी सड़क छह महीने में ही हुई जानलेवा
AiN भारत न्यूज संवाददाता संजीत कुमार की खास रिपोर्ट बारा प्रयागराज
बारा प्रयागराज।। विकासखंड जसरा के अन्तर्गत आने वाले गांव सेहुंडा की मुख्य सड़क मार्ग की हालत मात्र छह महीने के अंदर ही बद से बदतर हो गई है।चित्रकूट राजमार्ग से सेहुंडा गांव में जाने वाली सड़क (जलनिगम की टंकी से लगी)पर कई जगह गड्ढे हो जाने से पैदल,दोपहिया से आने जाने वाले केवल भगवान के सहारे ही आवागमन करते हैं।जबकि मुख्य राजमार्ग से गांव में आने तथा गांव से बाहर निकलने का यही मुख्य मार्ग है। इसी मार्ग से होकर प्रतिदिन सेहुंडा, गोंदिया का पुरवा,बैजनाथ का डेरा के सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। इसके अलावा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल आने जाने का भी यही मुख्य मार्ग है।रास्ते में गड्ढे, गड्ढे में कीचड़ के साथ साथ रास्ते की पटरियों पर कंटीले वृक्ष(बिलायती बबूल)से मार्ग को ढक लिया है। जबकि अभी पांच छह महीने पहले ही इस सड़क मार्ग का निर्माण कराया गया था। ग्रामवासियों ने बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री न लगाने के साथ साथ सड़क पर पानी के बहाव के कारण इतनी जल्दी सड़क खराब हो गई है। जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान से बार बार शिकायत करने पर भी अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। महेश प्रसाद त्रिपाठी,रामाभिलाष यादव,विकास कुमार श्रीवास्तव, राहुल पाल, मोहनलाल यादव, राधेमोहन पाल, अमित कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार केसरवानी, नीरज केसरवानी, दारा यादव, रामभवन विश्वकर्मा, रामायण प्रसाद विश्वकर्मा, पंचूलाल चौहान आदि ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने की अपील की है। इसके साथ ही सड़क की गुणवत्ता की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।