नवनियुक्त_भाजपा जिलाध्यक्ष जी का भिटौली बाजार में फुलमालाओ से हुआ स्वागत
1 min read
महाराजगंज, भिटौली बाजार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नए जिलाध्यक्ष श्रीं संजय पांडेय जी का निजी निवास आगमन पर भिटौली बाजार स्थित मा०सदर विधायक मा०जयमंगल कौनौजिया जी एवं प्रदीप कुमार उपाध्याय (एडवोकेट)
वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी महराजगंज के नेतृत्व में प्रथम आगमन पर स्वागत एवं हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया ।साथ में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री के प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा जी, ब्लाक प्रमुख घुधुली ओमप्रकाश जयसवाल जी, महामंत्री ओमप्रकाश पटेल जी, पत्रकार अजय कुमार श्रीवास्तव जी, भाजपा नेता ठाकुर रौनियार, बलराम दुबे,प्रभाकर दुबे,अमर नाथ पटेल, संजीव शुक्ला, दुर्गा अग्रहरी,उमेश श्रीवास्तव, सुग्रीव चौबे, ओमप्रकाश चौबे, प्रमोद पटेल, इत्यादि देवतुल्य सैकड़ों कार्यकता उपस्थिति रहे।
तहसील प्रभारी महराजगंज AiN भारत NEWS विकास कुमार यादव
