पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा में यूनानी एवं होम्योपैथी जिला चिकित्सालय का किया लोकार्पण
1 min read
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा में यूनानी एवं होम्योपैथी जिला चिकित्सालय का किया लोकार्पण
विधायक ने पंचायत समिति कल्याणपुर की विभिन्न ग्राम पंचायतों का भी किया दौरा
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की ख़ास खबर
27 सितम्बर बालोतरा
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा जिला राजकीय यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सालयों का किया लोकार्पण, आज विधायक मदन प्रजापत ने आयोजित कार्यक्रम में लोकार्पण पट्टीकाओं का अनावरण के तत्पश्चात उपस्थित बालोतरा शहर वासियों को विधायक प्रजापत ने किया संबोधित,अपने संबोधन में विधायक प्रजापत ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिए मैंने जो भी मांगा वह मुझे दिया गया, विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने हमारी वर्षों से लंबित मुख्य मांग बालोतरा को जिला बनाकर पूरा कर दिया विधायक ने कहा कि हमारे क्षेत्र की सभी मांगों को मुख्यमंत्री गहलोत ने पूरा कर दिया मे हमेशा उनका आभारी रहूंगा बजट सत्र घोषणा में जनता को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने यूनानी व होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय की घोषणा की थी वह कार्य भी हमने आज प्राथमिकता से पूरा कर दिया विधायक प्रजापत ने कहा कि मैं आज़ आप सभी से वादा करता हूं कि भविष्य में भी इस तरह के जन हित कार्यों को लेकर में हमेशा इस तरह ही समर्पित रहने का प्रयासरत रहूंगा, आयोजित। लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात विधायक प्रजापत ने कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डोली राजगुरा, अराबा चौहान, अराबा दुदावतान मे विधायक मद से निर्मित कार्यों के आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रमों में विधायक प्रजापत ने अनावरण पट्टिकाओं का किया अनावरण, इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से भी किया संवाद विधायक प्रजापत के साथ इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छगन जोगसन, नगर अध्यक्ष श्रवण सुंदेशा, पूर्व सभापति रतन खत्री, प्रतिपक्ष नेता महबूब खान सिंधी, शंकर लाल सलुंदिया, जीतमल सुथार, रामेश्वर प्रजापत, नासिर चड़वा, दुर्गा देवी मेघवाल, मांगीलाल सांखला, रफीक भाई, सलीम खिलेरी, असलम खान, लाला राम माली, सतीश खिवसरा, सफी मोयला, डॉ शकूरुल्लाह यूनानी हॉस्पिटल प्रभारी,होम्योपैथी हॉस्पिटल प्रभारी डा श्रवण कोडेला व कल्याणपुर में ब्लॉक अध्यक्ष विरम सिंह थोब, तीलाराम गोदारा, नारायण सिंह, मूल सिंह, ओमप्रकाश सुथार, हेमाराम मेघवाल, मौजूद रहे।