
जनपद वाराणसी
में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने विश्व पर्यटन दिवस पर वाक फार इनकल्यूसिव पैदल यात्रा को नदेसर क्षेत्र स्थित होटल ताज गैंजेज से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया,कमिश्नर स्वयं इस वाक फार इनकल्यूसिव पैदल यात्रा में शामिल होकर आने वाले पर्यटकों को अच्छी सेवा अच्छा व्यवहार करने के साथ शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का शपथ दिलाया,इस कार्यक्रम में पर्यटन विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ सैकड़ों वाराणसी ट्यूरिजम गाइड से जुड़े लोग शामिल हुए।