आवारा पशुओं से जनता किसान त्रस्त
1 min read
सोनवै ब्लॉक शंकरगढ़ थाना लालापुर अंतर्गत जिला प्रयागराज
आवारा पशुओं से जनता किसान त्रस्त जो गरीब किसान खेती की रुधा ई ना होने कारण किसान भुखमरी के कगार में आ गए रात भर किसान खेत में झुग्गी लगाकर पड़े रहते हैं फिर भी आवारा पशु खेत में पहुंचकर फसल को चर लेते हैं सोनवै ओठगी लालापुर डांडी गौशाला बाड़ा ना होने के कारण किसान त्रस्त है गौशाला बना होता तो रात में जानवर वहां होते दिन में किसान अपना खेत को बचा सकते थे जो बड़े किसान हैं वह अपना किसी तरह रो गकर खेत को रुदाई कर लिए छोटे किसान पैसा ना होने कारण आवारा पशुओं से परेशान है सरकार उच्च अधिकारी से सर्व नहीं निवेदन है की गौशाला सोनवै में बनवाने के प्रधान या सचिव को निर्देश दिया जाए किसान भाई अपना खुशहाल जीवन रहें।
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश कुमार की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी 7897326516