प्राथमिक विद्यालय यूसुफपुर जिल्ला में शिक्षा चौपाल कार्यक्रम हुआ संपन्न
1 min read
प्राथमिक विद्यालय यूसुफपुर जिल्ला में शिक्षा चौपाल कार्यक्रम हुआ संपन्न
प्रयागराज / प्राथमिक विद्यालय यूसुफपुर जिल्ला में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम सभा के प्रधान तथा एoआरoपीo श्री पंकज त्रिपाठी एवं श्री शशिकांत मिश्र तथा प्राथमिक विद्यालय यूसुफपुर जिल्ला प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजरी मिश्रा व श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह,श्रीमती मिथिलेश,श्री सतीशचंद्र एवम श्री अजय सिंह तथा विद्यालय SMC अध्यक्ष, एवम सदस्यों के साथ गाँव के सभी सम्मानित अभिभावक सम्मिलित हुए। शिक्षा चौपाल कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती पूजन किया गया तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।बच्चों द्वारा कवितायें, कहानी तथा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया।एआरपी श्री पंकज त्रिपाठी द्वारा शिक्षा चौपाल में निपुण भारत तथा डी बी टी कायाकल्प के बारे में बताया गया तथा ए आर पी शशिकांत मिश्र द्वारा निपुण भारत मिशन,सामुदायिक सहभागिता, कायाकल्प व बच्चों को अच्छा माहौल कैसे दें, जीवन को सहज कैसे बनाये आदि के बारे में आये हुए गांव के सम्मानित अतिथियों व अभिभावकगणों को विस्तार से बताया साथ ही निपुण भारत से संबंधित डिजिटल एप्प के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया तथा बच्चों को उनके विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरुस्कार भी दिया गया।अंत में प्रधानाध्यापिका द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया और ग्रामवासियों को सामाजिक उत्तदायित्व के बारे में जागरूक किया गया ताकि बच्चों को ससमय व रोज विद्यालय भेजें जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके। इस प्रकार बुधवार दिनांक 27-09-2023 को शिक्षा चौपाल बेहतर ढंग से सम्पन्न हुआ ।