
डीडी यू नगर l नगर पालिका परिषद डीडीयू नगर मुगलसराय के कर्मचारी बंधु स्थाई संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारी संयुक्त रूप से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पूर्व कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री छकन सिंह के नेतृत्व में यदि 2 ,10, 2023 तक कर्मचारियों का बकाया संपूर्ण भुगतान नगर पालिका प्रसिद्ध परिषद प्रशासन ने यदि नहीं किया तो 3 ,10 ,23 को होगी हड़ताल l वर्ल्डसोसाइटी मानवाधिकार के दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का होगा संपूर्ण सहयोग और समर्थनऔर सभी सामाजिक संस्थाओं से दिव्यांग की अपील कर्मचारी की हड़ताल को दे बल व शामिल रहे l स्वच्छ नगर के वॉलिंटियर को बकाया वेतन दिलाने के मदद करे l