वीरा केंद्र ने स्थानीय राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय में किया 15 छत पंखे भेट
1 min read
वीरा केंद्र ने स्थानीय राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय में किया 15 छत पंखे भेट
AINभारतNEWS से राजस्थान बालोतरा उपखंड उपखंड ब्यूरो मांगीलाल मालू की ख़ास खबर
वीरा केंद्र बालोतरा ने स्थानीय नाहटा जिला चिकित्सालय में 15 छत पंखों को किया भेट।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल वीरा क्लब सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल वीरा के स्थापना दिवस अवसर पर बालोतरा वीरा केंद्र के 50 दिन निरंतर सेवा में बढ़ते कदम के अंतर्गत वीरा केंद्र में एक नया जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। आज शुक्रवार को आयोजित पंखा भेट कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल बालोतरा के जॉन चेयरमेन पवन नाहटा ,सुरेश गोठी डिप्टी डायरेक्टर प्रमिला सालेचा वीरा केंद्र अध्यक्ष चंद्रा बालड़, सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा, उपाध्यक्ष यशोदा बालड़, रेखा रांका, डिम्पल श्रीश्रीमाल, शिल्पी माथुर अनुराधा सालेचा तारा महेश्वरी, नाहटा चिकित्सालय के पी एम ओ सहित वीरा केंद्र की सभी सदस्याओं की उपस्थिति रही।