सेड़वा पुलिस ने गश्त के दौरान 2.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक मुलजिम को किया गिरफतार
1 min read
सेड़वा पुलिस ने गश्त के दौरान 2.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक मुलजिम को किया गिरफतार
AINभारतNEWS राजस्थान से बालोतरा जिला ब्यूरो मांगीलाल मालू की ख़ास खबर
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि विधानसभा चुनाव, 2023 के मद्देनजर अवैध शराब, मादक पदार्थ व हथियारों की धरपकड़ व वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये निर्देशानुसार श्री सत्येन्द्र पाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री सुखराम विश्नोई वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन मे श्री प्रेमप्रकाश नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस टीम ने गस्त के दौरान कस्बा सेड़वा में मुलजिम जगदीश पुत्र धीमाराम जाति विश्नोई निवासी सालारिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2.85 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने मे सेड़वा पुलिस ने की सफलता हासिल, इस संबंध मे मुलजिम जगदीश विश्नोई के विरूद्ध पुलिस थाना सेड़वा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान व पूछ्ताछ की जा रही है।