अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का शातिर गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
1 min read
जनपद भदोही:
अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का शातिर गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे।
कब्जे से गांजा तस्करी में प्रयुक्त 12 चक्का ट्रक सहित 10 बोरियों में कुल-03 कुंतल 02 किलो 500 ग्रा0 नाजायज गांजा तस्कर।
बरामदशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 45 लाख 37 हजार रुपये व ट्रक वाहन की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये सहित कुल कीमती करीब 65 लाख 37 हजार रुपये।
व्यापक मात्रा में गांजा तस्करी में संलिप्त गैंग लीडर/ट्रक मालिक की गिरफ्तारी हेतु किया जा रहा प्रयास।
अपने आर्थिक लाभ के उद्देश्य उड़ीसा से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर कानपुर व आसपास के जनपदों में महंगे दामों पर बिक्री करने के थे फिराक में।।।