समाजसेवी की टीम एस.के.तिवारी के नेतृत्व में मेजा,कोरांव व बारा
1 min read
डॉ संगम मिश्र वरिष्ठ भाजपा नेता
लालापुर प्रयागराज
व समाजसेवी की टीम एस.के.तिवारी के नेतृत्व में मेजा,कोरांव व बारा में
AiNभारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी लालापुर प्रयागराज
विभिन्न स्थानों पर लोगों से संपर्क किया।उनकी समस्याओं को नोट किया। जिससे उनका समाधान किया जा सके।मेजा विधानसभा क्षेत्र के जमुआ,गुनइ, गहरपुर वसुन्दर कलां,दिधिया, मांडा,रवानिया,बरी व देवरीआदि ग्रामों में व्यापक जनसंपर्क कर लोगों को मोदी योगी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। एस.के.तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल एकेडमी स्कूल झूंसी प्रयागराज ने लोगों को उज्वला योजना, राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड आदि सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं से लाभ के विषय में लोगों को बताया।
डॉ संगम मिश्र वरिष्ठ भाजपा नेता की टीम एस.के.तिवारी के नेतृत्व में पूर्व प्रत्याशी एम.एल.सी. बीजेपी रईस चंद्र शुक्ल के गांव अकबर शाहपुर गई। वहां भाजपा नेता रईस चंद्र शुक्ल के पिता १०२ वर्षीय पंडित राधेश्याम शुक्ल के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना प्रकट की। डॉक्टर संगम मिश्र वरिष्ठ भाजपा नेता की टीम ने एस. के.तिवारी के नेतृत्व में यमुना पार में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से राजा बाबू पाठक,राजाराम चौधरी,विजय सिंह अमरेश मिश्र, विजय प्रकाश,आकाश निषाद,बबलू सोनकर शंकरदेव आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।