सोनहुल ग्राम प्रधान से दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का बलुआ पुलिस ने किय सफल अनावरण
1 min read
चन्दौली:
सोनहुल ग्राम प्रधान से दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का बलुआ पुलिस ने किय सफल अनावरण।
बुधवार को दीनदहाड़े अपाचे सवार बदमाशों ने ग्राम प्रधान से लूटा था 50 हज़ार रुपये।
स्वाट-सर्विलास औऱ बलुआ पुलिस ने आरोपी दो बदमाशों कों किया गिरफ्तार।
बदमाश निजी खर्चो /आर्थिक लाभ के लिये लूट एवं छिनैती की घटना देते थे आंजम।
लूट के 20500 रुपये नगदी सहित एक स्मार्टफोन बरामद।।।