पत्रकार स्व. नन्दलाल को पत्रकारो ने दिया श्रद्वांजली
1 min read
पत्रकार स्व. नन्दलाल को पत्रकारो ने दिया श्रद्वांजली
डीडीयू नगर। नगर के पत्रकार नन्दलाल का निधन विगम 31 अक्टूबर को बिमारी के हो गया था। सोमवार के नगर के पत्रकारो द्वारा लाल बहादुर शास्त्री पार्क में श्रद्वांजली सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों ने स्व. नन्दलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शास्त्री पार्क में आयोजित शोकसभा में उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की कि दुख की इस घड़ी में उनके स्वजनों को सहन शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना किये। वरष्ठि पत्रकार व प्रोफेसर डा. अनिल यादव ने पत्रकार स्वर्गीय स्व. नन्दलाल से जुड़े संस्मरण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनके निधन से समाज एवं पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। नन्दलाल बहुत ही हशमुख थे वे सभी के दिलो में रहते थे उनके निधन से हम लोगो का काफी दुख हुआ हैं। नन्दलाल जी के परिजनो को ईश्वर सहनशक्ति प्रदान करें। नन्दलाल जी के बच्चों को किसी भी प्रकार का जरुरत पढ़ता हैं तो हम लोग हमेशा खड़े रहेगें। इस अवसर पर डा. अनिल यादव, सरदार महेन्द्र सिंह, कृष्णकान्त गुप्ता, कमलेश तिवारी, करुणापति तिवारी, संदीप कुमार, कृष्णमुरारी मिश्रा, बृजेश कुमार, भागवत नारायण चौरसिया, राजीव गुप्ता, फैयाज अंसारी, कृष्णा गौड, प्रमोद अग्रहरी, विजय गुप्ता, हंशराज शर्मा, कृष्ण मोहन गुप्ता, संजय अग्रवाल, असद इकबाल, मनोज उपाध्याय, भानू चौबे, धर्मेन्द्र प्रसाद आदि ने शोक जताया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
AIN भारत news
हंसराज शर्मा