उज्जला योजना में बढ़े ढगी का बाजार
1 min read
उज्ला योजना में हो रही है धांधली
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय खबर भी असर भी कौंधियारा
दीपावली पर उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर लेने के लिए गैस एजेंसी के बाहर लगी महिलाओं की भीड़ गैस एजेंसी मालिक फिंगर लगवाने के बदले वसूल रहे हैं 250 रुपए, पैसे न देने वाली महिलाओं का एजेंसी मालिक नहीं लगवा रहे हैं फिंगर। कौंधियारा क्षेत्र के मां महागौरी गैस एजेंसी के बाहर मुफ्त में सिलेंडर पाने के लिए लगी हुई है महिलाओं की भीड़। एजेंसी के बाहर खड़ी महिलाओं के द्वारा बताया गया कि एजेंसी मालिक के निर्देश पर एजेंसी में मौजूद कर्मचारी सभी महिलाओं से अंगूठा लगवाने के बदले 250 रुपए पैसे मांग रहे हैं। जबकि इसी तरह से मातृ प्रेम गैस एजेंसी गौहनिया, जय मां शारदा गैस एजेंसी भभोखर व रेखा इंडियन गैस एजेंसी रौहा कौधियारा,पर भी उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस लेने के लिए पहुंची महिलाओं से फिंगर लगवाने के बदले पैसे लिए जा रहे हैं।