मंदिर जीर्णोद्धार कार्यक्रम में उपस्थित हुआ
1 min read
डा वंश बहादुर पांडे य
लालापुर जिला प्रयागराज
Ainभारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी
मंदिर जीर्णोद्धार कार्यक्रम में उपस्थित हुआ। इसी के साथ नौवा, कौवा,राम के पूरा,पीढ़ी छोढ़िया आदि गांव में जनसंपर्क किया गया। डॉ संगम मिश्र टीम शंकरदेव त्रिपाठी के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान को चलाया। शंकर देव त्रिपाठी ने कहा आप डॉ संगम मिश्र को इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से एक बार सांसद बनायेंगे ,फिर इस क्षेत्र के विकास की गति को आप देखेंगे ।डॉ संगम मिश्र शिक्षा बेरोजगारी सड़क पानी की समस्या के समाधान के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। शंकर देव त्रिपाठी ने कहा यहां से डॉ संगम मिश्र के सांसद बनने पर विकास की गति को तेजी मिलेगी। शंकरदेव त्रिपाठी ने आए हुए सभी लोगों के प्रति डॉ संगम मिश्र की ओर से आभार प्रकट किया
राजा बाबू पाठक अंकित द्विवेदी शिवम् आदि लोग मौजूद रहे