
जिला वाराणसी थाना चौक कमिश्नरेट के अंतर्गत गंगा में नहाते वक्त हुई एक व्यक्ति की मौत।
वाराणसी:दिनांक 11/05/ 2022 को समय लगभग 5:00 बजे आरक्षित राम प्रताप सिंह जिनकी ड्यूटी घाट पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था में लगी थी। ने थाने पर दुरभाष से सूचना दिया कि। सिंधिया घाट पर एक व्यक्ति डूब गया है। इस सूचना पर प्रभारी चौकी ब्रहानाल मो मय फोर्स तत्काल मौके पर भेजा गया। तो पता चला कि शशि प्रताप साहू पुत्र लोकनाथ साहू निवासी ग्राम गुतवन थाना नेवडिया जनपद जौनपुर का रहने वाला है।अपने भतीजे नीलेश साहू,सागर गुप्ता, एवं संतोष गुप्ता, के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन हेतु आए थे। दर्शन के पूर्व सिंधिया घाट पर तीन लोग स्नान करने लगे। गहरे पानी के कारण तीनों डूबने लगे जिससे स्थानीय गोताखोर में वहां के लोग की मदद से 2 लोगों को बचा लिया गया परंतु नितेश साहू,पुत्र संतोष कुमार साहू, उपरोक्त 19 साल पानी में डूब गया।जिससे जल पुलिस एवं स्थानीय गोताखोर एवं नाविकों ने मदद से ढूंढ कर निकाल गया।पानी पीने के कारण मृत्यु हो गई उनके परिजनों को सूचित किया गया है। उनके आने के उपरांत विधि विधवा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है । *मंडल प्रभारी संदीप कुमार वाराणसी*