मेजारोड के बड़े हनुमान मंदिर जानकीगंज से बुधवार को भव्य शिव बारात निकाली गई।
1 min read
मेजारोड के बड़े हनुमान मंदिर जानकीगंज से बुधवार को भव्य शिव बारात निकाली गई।
मेजा, प्रयागराज । मेजारोड के बड़े हनुमान मंदिर जानकीगंज से बुधवार को भव्य शिव बारात निकाली गई। बड़े हनुमान मंदिर मे भगवान शिव की मुर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व मंदिर से भोले नाथ की बारात करीब छः बजे निकाली गईं
बारात मेजारोड चौराहे होते हुए सिरसा मार्ग श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर व मिर्जापुर मार्ग पावर हाउस के पास शिव मन्दिर के पास होते पुनः बड़े हनुमान मंदिर परिसर पंहुची। शिव बारात मे भक्ति गीतों पर सैकड़ों की संख्या में भक्तों व महिलाओं ने जमकर थिरके। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा की पालकी निकाली। जिससे पूरा मेजारोड शिवमय हो गया। शिव बारात मे सैंकडों से ज्यादा नर-नारियों ने सहभागिता की।
बारात में गाजे-बाजे एवं विभिन्न प्रकार की भोले नाथ के विभिन्न स्वरूपों तथा राक्षसों की झांकियां निकाली गईं। जो बारात की शोभा बढ़ा रही थीं। इस बारात में अंग्रेजी बाजा सहित विभिन्न प्रकार के बाजे व डीजे शामिल रहे। इसके अलावा हाथी, घोड़े भी शामिल रहे। बारात के बाद मेजारोड के प्रमुख शिवालय प्रांगणों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। वहीं महिलाओं ने मांगलिक गीत भी गाया।
बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी गुप्ता परिवार के नर-नारियों ने पीले वस्त्र धारण कर भक्ति गीतों पर झूमते हुए बारात मे थिरकते रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकी प्रभारी मेजारोड अमृत जायसवाल पुलिस टीम के साथ मौजूद सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।