रितेश अग्रवाल जैसे शख्सियत से मिलना बहुत ही उत्साहवर्धक अनुभव होता है.अंशुमान सिंह
रितेश अग्रवाल जैसे शख्सियत से मिलना बहुत ही उत्साहवर्धक अनुभव होता है.अंशुमान सिंह
रिपोर्ट जमील अख्तर वाराणसी
वाराणसी रविंद्रपुरी मार्ग स्थित नाथुस स्वीट्स एंड पैराडाइज कैफे पहुंचे ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने अधिष्ठाता अंशुमान सिंह से मुलाकात किया पैराडाइज कैफे के ग्राहकों के प्रति बढ़ते विश्वास व लगातार प्रगति पर बधाई दी
उक्त अवसर पर अधिष्ठाता अंशुमान सिंह ने पत्रकारों से बताया कि रितेश अग्रवाल जैसे शख्सियत से मिलना बहुत ही उत्साहवर्धक अनुभव होता है इस मुलाकात में नाथुस स्वीट्स एंड पैराडाइज कैफे बैंक्वेट हॉल और भी विस्तृत रूप देने के साथ ही हमारे अन्य प्रतिष्ठान होटल पैराडाइज रेसीडेंसी होटल पैराडाइज प्रीमियम के संदर्भ में भी विशेष वार्ता हुई ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने अपनी मेहनत और लगन से जो किया वह आज सबके सामने है लोकप्रियता कारोबारी सफलता और वित्तीय समृद्धि के मामले में आज रितेश अग्रवाल का कोई सानी नहीं है। आज दुनिया के 80 देशों के 800 शहरों में रितेश का होटल कारोबार है और छोटी सी उम्र में करोड़ों की कंपनी के मालिक बन चुके हैं ओयो रूम्स वास्तव में इस वक्त भी दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता होटल चेन है।
इरादे नेक और खुद पर भरोसा हो तो इंसान अपने सपने को हकीकत में बदल ही लेता है जिसकी जीती जागती मिसाल हैं रितेश अग्रवाल उनकी प्रतिभा के मुरीद तो खुद पीएम मोदी हैं जिन्होंने मन की बात’ कार्यक्रम में उनका जिक्र किया था।
