मौलाना आजाद बुनकर अस्पताल मे आपरेशन का आयोजन हुआ सम्पन्न
मौलाना आजाद बुनकर अस्पताल मे आपरेशन का आयोजन हुआ सम्पन्न।
रिपोर्ट जमील अख्तर वाराणसी
वाराणसी बड़ी बाजार स्तिथ मौलाना आजाद बुनकर अस्पताल मे गरीबो असहाय परिवार के लोगो का आपरेशन करने का निर्णय लिया है। अस्पताल के सचिव हाजी जलीस अहमद एवं अनवारुल हक अंसारी ने संयुक्त रूप से बताया कि मौलाना आजाद बुनकर अस्पताल मे हाजी नसीबुल्लाह उर्फ मंगरू महतो व हाजी मोहम्मद का इतंकाल के पश्चात उनकी याद मे मोतियाबिन्द हार्निया,हाइड्रोसील से ग्रसित लोगो का अस्पताल मे आपरेशन कम से कम दामो मे किया जाएगा। अनवारुल हक अंसारी ने बताया बाईसी के सरदार जनाब एकरामुददीन साहब के देख रेख मे दिनांक 18,12,23 से 2,1,024 तक लोगो का रजिस्ट्रेशन निशुल्क होगा एवं आपरेशन 3 जनवरी से शुरू होकर सप्ताह तक अनवरत चलता रहेगा।
हाजी जलीस अहमद सचिव
मौलाना आजाद बुनकर अस्पताल बड़ी बाजार वाराणसी
