डीडीयू स्टेशन से भाऊपुर जाने वाली मालगाड़ी को केन्द्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
डीडीयू स्टेशन से भाऊपुर जाने वाली मालगाड़ी को केन्द्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी मालगाड़ियों का परिचालन शुरू होने से भारतीय अर्थव्यवस्था को होगा फायदा
डीडीयू नगर। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेामवार की दोपहर में सेवापुरी ब्लाक के बरकी गांव में ईस्टर्न डीएफसीसी के डीडीयू स्टेशन से भाऊपुर तक 402 किमी लंबी लाइन का लोकार्पण किया। वहीं न्यू डीडीयू स्टेशन से कोयला लदे मालगाड़ी को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। न्यू डीडीयू स्टेशन पर स्थानीय सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, डीएफसीसी के कार्यकारी निदेशक मुकेश जैन, मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार, डीआरएम राजेश गुप्ता आदि ने हरी झंडी दिखाकर मालगाड़ी को भाऊपुर के लिए रवाना किया।
फ्रेट कॉरिडाेर के उद्घाटन समारोह का आयोजन न्यू डीएफसीसी स्टेशन पर किया गया था। यहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा था। निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर दो बजे मुख्य अतिथि डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय पहुंच गए। यहां ढाई बजे प्रधानमंत्री ने 402 किलो मिटर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर समर्पित किया। यह पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू डीडीयू से न्यू भाऊपुर तक है। इस लाइन पर विशेष तौर पर अब मालगाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इसमें लगभग 10 हजार 903 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसका लाभ चंदौली, मीरजापुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर कानपुर नगर व देहात के उद्यमियों को मिलेगा। पूर्वी कॉरिडोर यानी ईडीएफसी कुछ छह राज्यों को जोड़ेगी। इसका सीधा लाभ बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब को मिलेगा। मालगाड़ियों का परिचालन शुरू होने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था को सबसे बड़ा फायदा होगा। पहली दफा माल गाड़ियों के परिचालन के लिए देश में एक अलग रेल लाइन विकसित की गई। जिसका मूर्त रूप सबके सामने आ गया है। यह केवल रेल लाइन ही नहीं भारत को एक नई दिशा देने वाली संजीवनी है। इससे देश की प्रगति तो होगी ही साथ ही रोजगार का भी सृजन होगा।
