गाजे बाजे के साथ निकाली गई राम गमन कलश यात्रा
1 min read
गाजे बाजे के साथ निकाली गई राम गमन कलश यात्रा
Ain भारत न्यूज संवाददाता सतीश द्विवेदी की खास रिपोर्ट
लालापुर प्रयागराज।।कौधियारा छेत्र अन्तर्गत जारी बाजार में
कमलेश पंडित के द्वारा गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा समर्पण लेनें आये थे,निमंत्रण देने भी आयेगे। हर मंदिर हो राम मन्दिर, हर गाँव अयोध्या बनाएंगे श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा गृह सम्पर्क अभियान – जारी में गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा कलश यात्रा मे समलित हुए। मंडल अध्यक्ष शिवप्रसाद वीरेंद्र जायसवाल रामसखा अग्रहरि विपिन गुप्ता सुरेश केसरवानी कमलेश पंडित शिवम पांडे जितेंद्र पांडे पत्रकार सतीश दुवेदी और अन्य राम भक्त कमलेश पंडित ने कहा बहुत ही सौभाग्य की बात है श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण हर घर देने का अवसर और सौभाग्य प्राप्त हुआ और यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस अत्यंत पर्वत कार्य अपने जीवन में देखने का अवसर मिल रहा है 22 जनवरी का यह ऐतिहासिक क्षण बहुत ही भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है कि आज पूरी दुनिया अयोध्या की उत्सुकता देख रही है।
