स्वयंसेवक संघ के जिला शारीरिक प्रमुख यमुना पार निवासी जारी बाजार
1 min read
लालापुर जिला प्रयागराज
मयंक जायसवाल राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ के जिला शारीरिक प्रमुख यमुना पार निवासी जारी बाजार ।
प्रभु श्री राम के दर्शन से जीवन सफल हो जाता है : मयंक जायसवाल।
AiNभारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी लालापुर प्रयागराज
समाज के अंतिम पायदान पर जीवन जीने वालो की उम्मीद का सहारा बन कर उनकी हमेशा मदद करके समाज सेवा के रास्ते पर चलकर लाखों दिलों पर राज करने वाले जनसेवक मयंक जायसवाल मीडिया से बात करते हुए कहां है। कि आज पूरी दुनिया अयोध्या की ओर उत्सुकता से देख रही है हर कोई अयोध्या आना चाहता है पूरा देश राममय मैं है।अयोध्या देश के साथ ही इस धरती की पुरातन नगरी है 22 जनवरी का वह ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है। सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने अयोध्या की तकदीर ही नहीं बल्कि तस्वीर भी बदल डाली है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सीकर वर्ष ऑन का सपना जो राम भक्तों का था अब वह साकार हो रहा है। भगवान श्री राम की नगरी में रामलाल के मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है लाखों राम भक्तों के लिए अब सुखद घड़ी आने वाली है जब रामलाल आने अपने भव्य महल पे विराजमान होकर अपने भक्तों को दिव्य दर्शन देंगे जन सेवक मयंक जायसवाल जी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है. कि हम उत्तर प्रदेश के निवासरत है।जहां प्रभु श्री राम ने अवतार लिया पूरी दुनिया आज अयोध्या की ओर उत्सुकता से देख रही है।श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को अपनी आंखों से देखना बहुत बड़ा सौभाग्य हैं। जन सेवक पवन सिंह जी ने कहा की प्रभु श्री राम के दर्शन से जीवन सफल हो जाता है। यह मेरा सौभाग्य की मुझे इस अत्यंत पर्वत कार्य अपने जीवन में देखने का अवसर मिल रहा है ।
