मुस्लिमो ने की शांति के साथ नमाज ए जुमा अदा
वाराणसी ज्ञानवापी जामा मस्जिद
मुस्लिमो ने की शांति के साथ नमाज ए जुमा अदा, तो वही शहर ए मुफ्ती मौलाना बातीन नुमानी के अपील पर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अभूतपूर्व बंदी, सिर्फ वाराणसी ही नहीं गाजीपुर मऊ आजमगढ़ प्रदेश के कई सारे जनपद बंद थे, तो वही वाराणसी के लल्लापुरा एरिया के सरदार हाशिम अंसारी की सरपरस्ती में मुस्लिम समाज की चाय पान पावरलूम मुर्री भी बंद थी,
