लैला के साथ सुसाइड करने निकला मजनू ट्रेन की रफ्तार देखकर भाग गई लैला, मजनू की ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत
बालोतरा
लैला के साथ सुसाइड करने निकला मजनू ट्रेन की रफ्तार देखकर भाग गई लैला, मजनू की ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत,
राजस्थान के बालातोरा जिले में दो बच्चों के पिता को एक युवती से इश्क हो गया। युवती पहले से ही शादीशुदा थी, लिहाजा दोनों के सामने जमाने की बंदिशे थीं। दोनों ने फैसला किया कि हम साथ में जी नही सकते तो साथ मर जाते हैं। फैसला हो चुका था दोनों को साथ में जान देनी थी। दो बच्चों का पिता 20 साल की लैला को लेकर सुसाइड करने रेलवे के ट्रेक पर पहुंच गया। ट्रेन आते ही मजनू तो ट्रेन के आगे कूद गया लेकिन लैला ट्रेन की तेज रफ्तार देखकर हाथ छुड़ा कर भाग गई,जानकारी के मुताबिक मरने वाले शख्स का नाम राजू भाट है 34 साल के राजू को अपने ही गांव में रहने वाली 20 साल की युवती से प्यार हो गया था।बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से दोनों में आशिक़ी चल रही थी।लेकिन दोनों की शादी नहीं हो सकती थी। इसको लेकर दोनों के बीच बीती रात झगड़ा भी हुआ था। यही वजह है कि दोनो ने आत्महत्या का फैसला किया था।अब मृतक मजनू राजू के भाई ने लैला और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। राजू के भाई वीरमाराम का कहना है कि पहले भी उसके भाई राजू को जान से मारने की धमकियां दी गई थीं। बीती रात 11:30 के करीब ने आरोपियों ने उसके भाई की हत्या कर रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया। हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने की कोशिश की। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
