किसानों महिलाओं,शोषित व वंचितों के हर सुख दुख में सदैव साथ खड़ा रहूंगा — डॉ संगम मिश्र
1 min read
लालापुर प्रयागराज
किसानों महिलाओं,शोषित व वंचितों के हर सुख दुख में सदैव साथ खड़ा रहूंगा। डॉ संगम मिश्र
करछना विधानसभा के कटका मेड़रा,चिपौंधा गांव निषाद समाज एवं किसानों का सम्मेलन
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ संगम मिश्र रहे। डॉ संगम मिश्र ने कहा मैं आपके परिवार का सदस्य बने आया हूं। एक किसान द्वारा आवारा पशुओं से हो रही फसल के नुकसान की समस्या डॉ संगम मिश्र के सामने रखा।डॉ संगम मिश्रा ने कहा! मैं अपने पैसे से बड़ी-बड़ी गौशालाएं बनाए जाने में आप लोगों का पूरा सहयोग करेंगे। इससे किसानों को दूध भी मिलेगा और आवारा पशुओं की समस्या का भी निदान हो जाएगा। मिश्रा जी ने कहा मैं भी किसान का बेटा हूं।आपकी सारी समस्याओं को जानता हूं। जो भी समस्याएं होंगी,उन समस्याओं के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों से संपर्क करूंगा। डॉ संगम मिश्र ने सभा को संबोधित करते हुए कहा अबकी बार मोदी सरकार।अबकी बार 400 के पार।जमुना पार के वरिष्ठ नेता राजाराम चौधरी ने कहा यहां पर पक्का घाट बनाया जाना अति आवश्यक है।यमुना पार भारती जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप शुक्ल ने कहा डॉसंगम मिश्र शोषित, वंचितों, दलितों व महिलाओं के नेता हैं। प्रान्त संस्कृत प्रमुख विश्व हिंदू परिषद काशी प्रान्त शंकर देव त्रिपाठी ने कहा आप सब अपने बूथ को सबसे मजबूत बनाइए। हर बूथ पर 370 वोट इस बार अधिक लाना है। मुख्य वक्ताओं में मनोरंजन प्रसाद,लक्ष्मीकांत निषाद, शिवपाल निषाद,श्री राम निषाद आकाश निषाद, रविंद्र कुमार निषाद, हिमांशु निषाद, किसान सम्मेलन महेंद्र पांडे जी रामकृष्ण दुबे जी रोचक मिश्र,मंडल अध्यक्ष,मंडल मंत्री राजेश पांडे एवं सैकड़ो की संख्या में किसान एवं निषाद समाज के लोग उपस्थित रहे।