नहीं हो रही है गिरफ्तारी
1 min read
नहीं हो रही है गिरफ्तारी
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय खबर भी असर
प्रयागराज दो महीने होने को आ गया मैनें मुमताज़ अहमद जो की करैली निवसी मुनव्वर अली शाह की दरगाह का सचिव है अतीक अहमद का पीआरओ है ये लगातार हिन्दू मुस्लिम माँ बहन बेटियों का धर्म धर्मांतरण का धंधा देह व्यापार का धंधा कर रहा है इसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है इसने सिविल लाइन में दिन दहाड़े मुझे उठा ले जाने की धमकी दी छेड़छाड़ की और न जाने पर जान से मारने तक की धमकी तक दे दी है जिसके बाद मैनें इसके खिलाफ़ मामला दर्ज़ कराया है सिविल लाइन थाने में और पहले से भी तमाम थानों में इसके खिलाफ संगीन धाराओं में मामले दर्ज़ है जांच पड़ताल में सब कुछ निकल कर सामने आ जायेगा सिविल लाइन में ये दिन दहाड़े पिस्टल लहरा रहा है और माँ बहन बेटियों को निशाना बना रहा है दर्जनों मामले इसके खिलाफ दर्ज हैं दो साल पहले करोना में इसकी पत्नी मर चुकी है 161,164 का बयान भी हो चुका है कोई कारवाई नही हो रही क्यों??ये कैसा महिलासशक्तिकरण है?? और यहाँ शासन प्रशासन मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहा है??या फिर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है ऐसे में आप खुद सोचिये जब ये वरिष्ठ महिला पत्रकार के साथ ऐसा कर सकता है तो फिर आखिर ये दरिंदा दूसरे की माँ बहन बेटियों के साथ आखि़र क्या कर सकता है??ऐसे में रमित शर्मा जी बैठ कर तमाशा क्यों देख रहे हैं और करवा रहे हैं??ये मामला उन पर भी प्रश्नचिन्ह है कि वो आखिर ऐसा क्यों कर रहे हैं क्या वजह है??*