September 17, 2025 16:30:42

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

डॉ संगम मिश्र वरिष्ठ भाजपा नेता की टीम एस.के.तिवारी के नेतृत्व में सत चंडी महायज्ञ व भागवत कथा

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

लालापुर प्रयागराज

डॉ संगम मिश्र वरिष्ठ भाजपा नेता की टीम एस.के.तिवारी के नेतृत्व में सत चंडी महायज्ञ व भागवत कथा भगवान भोलेनाथ मंदिर प्रांगण सुहास कोरांव में पहुंचकर कथा में उपस्थित हुए व ब्यास पीठ का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रान्त संस्कृत प्रमुख विश्व हिंदू परिषद काशी प्रान्त शंकर देव त्रिपाठी ने सत्संग की महिमा का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा ! सत्संगति दुर्लभ संसारा। निमिष दंड भरि एकउ बारा। ब्यास पीठ की आज्ञा से कई श्रीरामचरितमानस के प्रसंगों पर विस्तार से प्रकाश डाला।एस.के.तिवारी डायरेक्टर सेंटर एकेडमी प्रयागराज ने अपने उद्बोधन में भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा! इहलोक और परलोक के सुख के लिए जो भी यजमान भागवत् कथा का आयोजन करता है,वह सब भी ईश्वर की कृपा से ही हो पाता है। भगवत कृपा से ही संभव है।चाहते हुए भी बहुत से लोग जीवन में भागवत कथा का श्रवण नहीं कर पाते हैं।भागवत कथा हमें यह बताती है कि किसी भी शुभ या अशुभ कर्म का फल हमें अवश्य भोगना पड़ता है। तिवारी जी ने कहा अपने शिष्यों को संबोधित करते हुए महर्षि वेदव्यास जी ने यह कथा कही थी। परोपकार से बड़ा दुनिया में कोई धर्म नहीं है।पर पीड़ा से बड़ा संसार में कोई अधर्म नहीं है। अष्टादस पुरानणेषु, व्यासस्य वचनद्वयम् —-। शास्त्रों का उदाहरण देते हुए,कई महत्वपूर्ण प्रसंगों पर विस्तार से प्रकाश डाला।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप शुक्ला ने शास्त्रोक्त उदाहरण देते हुए भागवत कथा की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला। शुक्ल जी ने कहा महूआव के भोलेनाथ महादेव पर विशाल मेला हर साल लगा करता है।पूरे क्षेत्र के लोगों का यहां पूजा पाठ एवं मन्नत के लिए साल भर तांता लगा रहता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजा पांडेय,मुन्ना मिश्रा, जगदीप लाल पांडेय, गेंदालाल पांडेय,बैज लाल, संदीप तिवारी,जितेंद्र,राम बहादुर पांडेय , अमरेश मिश्र,राजा राम चौधरी,विजय कुमार,हरिश्चंद्र पांडेय, राम अचल शुक्ल,रमाशंकर पांडेय, हनुमंत दुबे,ओमप्रकाश शुक्ल आदि बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें