कौंधियारा में शक्ति वंदन कार्यक्रम के निमित्त माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का माताओं – बहनों हेतु वर्चुअल संबोधन
1 min read
प्रयागराज जिले के मंडल कौंधियारा में शक्ति वंदन कार्यक्रम के निमित्त माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का माताओं – बहनों हेतु वर्चुअल संबोधन ब्लॉक परिसर कौंधियारा में
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय खबर भी असर भी कौंधियारा
आज दिनांक 06 मार्च 2024 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश की आधी आबादी माताओं एवं बहनों को वर्चुअल( L E D)माध्यम से संबोधित किया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित कौंधियारा ब्लॉक के मंडल अध्यक्ष आदरणीय श्री शिव प्रसाद केसरवानी जी ब्लॉक प्रमुख आदरणीय श्री इंद्र नाथ मिश्र जी मंडल महामंत्री आदरणीय सुरेश चतुर्वेदी जी मंडल मंत्री ममता कोटार्य जी एवं मंडल आइटी सेल गौरीशंकर बिंद गजेन्द्र पाण्डेय एवं देव तुल्य कार्यकर्ता और समस्त अधिकारीगण एवं माताएं, बहनें क्षेत्र की सभी आशा बहनें, स्वयं सेवी संस्थाओं में कार्यरत बहनें, एन.जी.ओ. इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रेरणास्रोत बहनें तथा विभिन्न योजनाओं से सरकार द्वारा लाभान्वित हो रही सभी माताएं बहनों भारी संख्या में उपस्थित रही