हर हर बम बम के जय करो के साथ गूज उठा मांकमेश्वर् धाम लाला पुर लाखों की संख्या मे पहुँचे भक्त
1 min read
लालापुर प्रयागराज
हर हर बम बम के जय करो के साथ गूज उठा मांकमेश्वर् धाम लाला पुर लाखों की संख्या मे पहुँचे भक्त
लालापुर प्रयागराज बेलपत्र समी धतूर भांग गंगा जल के साथ भक्तो ने महादेव का अभिषेक किया
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज 7897326516
आज महा शिवरात्रि आज के दिन भगवान् भोले नाथ दूल्हा बने थे और माता पार्वती का शिव से मिलन हुआ था तब से आज तक लोग इस दिन को बड़े धूम धाम से मानते है
लालापुर प्रयागराज के मनकामेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के दिन विशाल् मेला लगता हैं वैसे तो वहाँ मेला रोजाना लगता हैं पर महाशिवरात्रि के दिन सबसे बड़ा मेला लगता है वहा के पुजारी से बात की गयी तो पता चला कि सुबह चार बजे से ही भक्तो की भीड़ लगनी शुरू हुई लाखों कि संख्या मे भक्त दर्शन करने पहुँचे जैसे जैसे दिन बड़ता गया भक्तो की भीड़ बड़ती गयी लाखों कि संख्या मे भक्त वहा पहुँचे भक्तो ने बेल पत्र भांग धतूर गंगा जल सहद फूल चढ़ा कर भगवाँन भोले नाथ का अभिषेक किया अभिषेक करने वालो की भीड़ सुबह से शाम तक लगी रही यह मंदीर पर्वत की चोटी पर बना है और पर्वत वन और पेड़ों से ढका है और यहाँ भगवाँन भोले नाथ स्वयम प्रकट हुए है और भक्त जो भी मनोकामना ले कर जाते है भोले नाथ उसकी कामना पूरी करते है यहाँ दूर दराज के लोग दर्शन करने आया करते है उत्तर प्रदेश के साथ साथ मध्य प्रदेश तक के लोग यहाँ दर्शन करने आया करते है यह एक प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मंदीर हैऔर मंदीर के उत्तर जमुना मैया कल कल करती बह रही है जिनकी मनोहर छटा लोगो मोहित करती हैं
