ओठगी तरहार सचिवालय में लटक रहा है ताला वहीं दुसरे तरफ़ सोनवै सचिवालय में लटक रहा है
1 min read
लालापुर प्रयागराज
ओठगी तरहार सचिवालय में लटक रहा है ताला
वहीं दुसरे तरफ़ सोनवै सचिवालय में लटक रहा है ताला
प्रधान दुर्गेश कुमारी सोनवै दुसरे तरफ़ प्रधान सजिला पति बड़े लाल प्रजापति ओठगी तरहार दोनों ही सचिवालय में हमेशा लटकता ताला मिलता है
ग्राम सभाओं का समस्याओं लेकर किसके पास जाया जाए पंचायत भवन में ना तो प्रधान मिल पाते है ना तो पंचायत सहायक ना तो सचिव ना तो नेकपाल
प्रधानों का टाइम निश्चित निश्चित है बैठने का मगर बैठते नहीं 10बजे साम 5बजे तक है
ब्लॉक अधिकारी मस्त शंकरगढ़ जनता त्रस्त है कई बार आवत कराया गया मगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है सरकार द्वारा बनाया गया सचिवालय पंचायत भवन कि फरियादी फरियाद लेकर ब्लॉक स्तर का काम पंचायत भवन जाने से हो जाएगा मगर कोई मतलब नहीं निकल पाता है
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
