सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मनाया गया चिरंजीवी भगवान परशुराम की जयंती का कार्यक्रम

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मनाया गया चिरंजीवी भगवान परशुराम की जयंती का कार्यक्रम
प्रयागराज / शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर में वन्दना के पश्चात् सरस्वती सभागार में चिरंजीवी महर्षि भगवान परशुराम की जयंती का कार्यक्रम किया गया जिसमें अतिथि विभा सिंह का परिचय सह वंदना प्रमुख ज्योति सिंह जी ने कराया। अतिथि महोदया ने भगवान परशुराम के जीवन के मूल्यों को विस्तार से भैया बहनों के समक्ष रखते हुए, उनके आदर्शो पर चलने का आवाहन किया। उसी क्रम में विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या शैल श्रीवास्तव ने भी भगवान परशुराम के जीवन वृतांन को बहुत ही विस्तृत रूप से भैया बहनों के समक्ष रखा और बताया कि भगवान परशुराम पिता के आज्ञा का पालन करने वाले थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी ने बहुत ही संक्षेप में आपने विचार को रखते हुए बताया कि आज अक्षय तृतीया का दिन है इस दिन अनेक घटनायें जैसे माँ अन्नपूर्णा का जन्म, माँ गंगा का अवतरण, महाभारत का लेखन कार्य प्रारम्भ, महाभारत के युद्ध की समाप्ति, भगवान सूर्य द्वारा पाण्डवों को अक्षय पात्र देना इत्यादि हुई है। आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसीलिए आज के दिन सभी भैया बहनों की प्रथम मासिक परीक्षा प्रारम्भ की जा रही है |सभी भैया बहनों के मनोरथ सिद्ध होंने का आशीर्वाद दिया |अंत में विद्यालय की आचार्या ज्योति सिंह ने आभार ज्ञापन किया।कार्यक्रम के समय विद्यालय के सरस्वती सभागार में सभी आचार्य बंधु भगिनी एवं भैया बहन उपस्थित रहे |