पक्षियों के प्रति सेवा भाव रखते हुऐ पक्षियों के लिये दाना पानी की व्यवस्था
1 min read
मकराना.11मई
रोटरी क्लब मकराना के तत्वाधान में आज रोटरी क्लब डिस्ट्रिक 3053के डी वी पवन खंडेलवाल एवं आगामी डी जी निशा शेखावत ने मकराना रोटरी क्लब की ocb करने के साथ साथ मूक पश्चियो के लिये इस तपती धुप में पानी का महत्व समझते हुऐ 210. परिंडे लगाए दिन पारा 45. डिग्री के आस पास पहुंच रहा है. पक्षियों के प्रति सेवा भाव रखते हुऐ पक्षियों के लिये दाना पानी की व्यवस्था रहेगी. श्री श्याम गौशाला सेवा समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे डी. जी पवन जी खंडेलवाल ने क्लब की परंपरा के अनुसार अभी तक के किये के किये गए सेवा कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ मकराना रोटरी क्लब की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुऐ. मकराना रोटरी क्लब सेवा भाव में अग्रणी क्लब बताया. जिसमें सर्व समाजः से जुड़े रोटेरियन अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे हैं.40 सदस्य क्लब को मकराना ही नही बल्कि3053 की डिस्टट्रिक सबसे ऊर्जावान टीम बताते हुए सरहा ना की. मकराना रोटरी क्लब ने चार नए सदस्यों को शपथ दिलाई. जगदीश प्रसाद. छगानी. बाबू लाल विश्नोई. जाफ़र हुसैन. श्रवण. तमाम तातपश्चात रोटरी क्लब अध्यक्षनारायण जी. मिण्डाकिया ने पधारे हुए दोनों. रोटी क्लब की बड़ी हस्तियां का स्वागत समाहरोह रखते हुऐ. माला पहना कर स्वागत किया. एवं मकराना रोटी क्लब के सभी सदस्यों को इस कार्ये काल में बेहतरीन सहयोग के लिये धन्यवाद अदा किया. उपस्थित रहे अध्यक्ष. नारायण सिंह जी मिडकियां. सचिन A G बेहलीम. पूर्व अध्यक्ष. A क्यू. करैशी. रफीक एहमद. भाटी अब्दुल अजीज गेहलोत. केलास टांक राम प्रशाद. सैनी अग्गमी अधयक्ष मेहमूद हस्सन सिसोदिया. नितेश जैन कमल. काकानी राजकुमार सांखला. नरेंद्र सोलंकी. वीर सिंह. राम प्रसाद सैनी एडवोकेट. आबिद मुंगर. हसन टॉक्टर नरेंद्र चौधरी. बबलू चौहान. शक्तिसिंग. रफीक एहमद. भाटी शिम्भु इंदोरा प्रकाश. प्रजापत वीर सिंह. सोलंकी जाकिर हुसैन. श्रवण तनान. विक्रम सिंह. जूसरी भवर. सींग अभिषेक. भूपेंद्र सींग. एवं अन्य..