वाराणसी के भैंसासुर घाट पर नहाने दौरान मुगलसराय निवासी 3 युवकों की डूबने से मौत, पानी से बाहर निकाले गए शव, परिवार में मचा कोहराम
1 min read
वाराणसी के भैंसासुर घाट पर नहाने दौरान मुगलसराय निवासी 3 युवकों की डूबने से मौत, पानी से बाहर निकाले गए शव, परिवार में मचा कोहराम
चंदौली।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी के भैसासुर घाट पर गंगा पर नहाते समय पंडित दीनदयाल नगर के वार्ड नम्बर 2 शाहकुटी हनुमानपुर हरिजन बस्ती निवासी तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। सोमवार की रात्रि साहिल 22 वर्ष पुत्र छोटे, सनी 17 वर्ष पुत्र राजू और लकी 16 वर्ष पुत्र राजू दो अन्य दोस्तों के साथ गंगा में नहाने के लिये भैंसासुर घाट वाराणसी गये थे। काफी देर तक ये लोग बातचीत करते रहे लगभग 8 बजे के करीब ये सभी नहाने के लिये गंगा नदी में गये। नहाते नहाते उपरोक्त में से एक युवक साहिल गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसने बचाने के लिये पानी से हाथ बाहर निकालकर इशारा किया तो उसे बचाने गया शनि और लकी दोनों गहरे पानी में डूबते चले गये। शोर होने पर लोगों ने बहुत कोशिश की लेकिन नहीं बचा सके। सूचना पर पहुंचे आसपास के नाविकों ने भी काफी प्रयास किया लेकिन विफल हो गया। वहीं शव को निकालने का भी प्रयास किया गया लेकिन रात्रि में शव नहीं मिल सका। मंगलवार प्रातः गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला। वाराणसी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर इसकी जानकारी परिजनों को दी तत्पश्चात अग्रिम कार्रवाई के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सहित मुहल्ले में कोहराम मचा हुआ है।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs