साढ़े नौ किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

साढ़े नौ किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
डीडीयू नगर।राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से तस्करी कर ले जा रहे 9.35 किलो गांजा के साथ एक को गिरफ्तार किया है। गांजा के साथ गिरफ्तार बदमाश पहले भी चार बार नशीले पदार्थों की तस्करी में और दो बार अन्य वस्तुओं की तस्करी में जेल जा चुका है। वहीं संयुक्त टीम ने चोरी के दो मोबाइल फोन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह व आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिं एरिया और ट्रेनों में लगातार जांच पड़ताल की जा रहा है। इसी क्रम में जीआरपी और आरपीएफ के नेतृत्व में आरपीएफ की संयुक्त टीम रविवार की भोर में संदिग्धों की तलाश कर रही थी। इसी बीच चार बजे भोर में प्लेटफार्म संख्या सात और आठ पर एक संदिग्ध हालत में दो बैग लिए एक व्यक्ति दिखाई दिया। जांच करने पर बैग में 9.354 किलो गांजा बरामद हुआ। बैग के साथ पकड़े गए अधेड़ ने अपना नाम राम नरेश पांडेय निवासी पुराना भोजपुर, डुमराव, बक्सर, बिहार बताया। उसने स्वीकार किया वह झारखंड से गांजा ट्रेनों से दिल्ली और पंजाब ले जाता है और ऊंचे दाम पर बेचता है। बरामद गांजा की कीमत ढाई लाख रुपये है। इसके पूर्व रविवार की रात साढ़े 11 बजे प्लेटफार्म संख्या एक और दो के पूर्वी छोर से युवक को चोरी के दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तबरेज शाह निवासी पखनारी थाना शिवसागर, रोहतास बिहार है। बरामद मोबाइल की कीमत तीस हजार रुपये है।