एन्ड रिसर्च सेंटर मकराना में आपात कालीन कक्ष का उद्धघाटन
1 min read
                मकराना 22jun.
मकराना LSMH. हॉस्पिटल. में आपातकालीन कक्ष. (Emergency)ward का उद्धघाटन समारोह 23जून शाम 5बजे रखा गया है.
मकराना. अत्यंत हर्स के साथ lsmh कमेटी द्वारासूचित किया जाता है. की LSMH. एन्ड रिसर्च सेंटर मकराना में आपात कालीन कक्ष(Emergency. Ward)का उद्धघाटन समाहरोह.23जून. रविवार शाम 5बजे सम्पन्न होगा. जिसमे आप सबकी उपस्थिति प्रार्थिनीय है. आप सब निर्धारित थिति एवं समय पर उपस्थित हो कर कार्यक्रम को बनाये. कमेटी के सरफ़रस्त.
अंजुमन सदर. नवाब अली जी रांदड़. मुख़्तार एहमद जी गौड़.. हाजी अब्दुल समद जी शिसोदिया. सजाउद्दीन जी गैसावत. अब्दुल रब जी गोरी. एवं समस्त कमेटी के सरपरस्त व कमेटी के सदस्य.
सलाहउद्दीन. (बाबू भाई हिंदी )सचिव. मो अली जी सिसोदिया (कोषाध्यक्ष )
हाजी मोहम्मद सलीम जी गैसावत (सह कोषाध्यक्ष )
मो अली सिसोदिया (उपाध्यक्ष ). अब्दुल हकीम जी गोरी (सह उपाध्यक्ष )मो शरीफ जी राठौड़ (सह सचिव )अब्दुल अजीज जी गैसावत (सदस्य ). अब्दुल रऊफ जी चौहान (सदस्य )अब्दुल हलीम जी रांदड़ (सदस्य )इरफ़ान एहमद जी गैसावत. (सदस्य )नूर हसन जी भाटी. हाजी काका (सदस्य )अब्दुल शकूर जी चौहान (सदस्य )एडवोकेट. सगीर एहमद जी बेहलीम (सदस्य )मो उमर जी रांदड़ (सदस्य )
Ain भारत न्यूज़ नागौर जिला ब्यूरो. अब्दुल खालिक चौहान.खबर भी असर भी.
