जल जीवन मिशन के लिये लगाए गए सौर ऊर्जा पैनल को चुरा ले गए चोर
1 min read
जल जीवन मिशन के लिये लगाए गए सौर ऊर्जा पैनल को चुरा ले गए चोर
चोरी की घटना से गांव में फिर छाया पानी का संकट।
मंसूराबाद (क्षेत्रीय संवाददाता) फतेहपुर कायस्थान गांव में जल जीवन मिशन में लगे सौर ऊर्जा के अठाईस पैनल को मंगलवार की रात चोर दीवार फांदकर बडी़ आसानी के साथ अंदर प्रवेश कर चुरा ले गए।जिसके कारण लगभग चार सौ घरों में पानी का संकट पुनः छा गया।घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई जब उसी गांव के निवासी नन्हे लाल यादव के पुत्र छोटू यादव पानी चालू करने के लिए वहां पहुंचा। तो यह देखा की सौर ऊर्जा के पैनल को कोई चुरा ले गया। जिसकी जानकारी छोटू यादव ने तत्काल ग्राम प्रधान को दी।वहीं मामले की जानकारी जब गांव के ग्राम प्रधान श्याम लाल विश्वकर्मा को हुई तो उन्होंने तत्काल इस बात की सूचना मंसूराबाद के चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर नन्हे लाल के पुत्र छोटू यादव को शक के बुनियाद पर चौकी लाकर पूंछताछ कर रही है,लेकिन अभी तक कुछ भी पता नही लग सका। गांव के उक्त व्यक्तियों से यह जानकारी भी प्राप्त हुई की रात के समय छोटू यादव को वहां की देखभाल के लिए लगाया गया था। लेकिन वह भी वहां कभी मौजूद रहता तो कभी नही जिसके कारण आज चोर मौके का फायदा उठाकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया । वहीं उसी गांव में बने उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय नारायन मिश्रा का यह कहना है कि इस विद्यालय में भी हर दो तीन माह में कई बार चोर आसानी से विद्यालय के अंदर प्रवेश करके सरकारी सम्पति को चुराकर ले जाने के साथ-साथ विद्यालय परिसर का भी भारी से भारी नुकसान कर रहे हैं। लेकिन नवाबगंज क्षेत्र की पुलिस चोरी की घटना को रोकने में अभी तक सक्षम नहीं हो पा रही है।
