वकीलों ने कोर्ट में दुर्व्यवहार का लगाया आरोप:इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील आज बुधवार को नहीं करेंगे न्यायिक कार्य
1 min read
वकीलों ने कोर्ट में दुर्व्यवहार का लगाया आरोप:इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील आज बुधवार को नहीं करेंगे न्यायिक कार्य
मुकदमों की सुनवाई को लेकर प्रक्रियागत परेशानी,कोर्ट में वकीलों से दुर्व्यवहार समेत कई परेशानियों का निराकरण नहीं होने से क्षुब्ध हाईकोर्ट के वकील बुधवार को यानि आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। यह निर्णय मंगलवार को हुई हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की आकस्मिक बैठक में लिया गया।
बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारी कक्ष में अध्यक्ष अनिल तिवारी की अध्यक्षता व महासचिव विक्रांत पांडेय के संचालन में हुई बैठक में कार्यकारिणी ने हाईकोर्ट में वकीलों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया।
इन मुद्दों को लेकर वकीलों में नाराजगी
इनमें कहीं अधिवक्ताओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार,कहीं मुकदमों को रिवाइज करने की पुरानी पद्धति को न मानना,हाईकोर्ट रूल्स में बिना संशोधन मनमाने ढंग से फाइलिंग व रिपोर्टिंग की प्रक्रिया में बदलाव करना,एडवोकेट रोल से संबंधित मांगे गए डाटा को देने से इनकार करने से क्षुब्ध होकर सर्वसम्मति से बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया।
मुख्य न्यायाधीश को दी गई सूचना
निर्णय की सूचना मुख्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता, अपर सालिसिटर जनरल को भेज दी गई है। शासकीय अधिवक्ता व मुख्य स्थायी अधिवक्ता, हाईकोर्ट एवं सहायक सालिसिटर जनरल, हाईकोर्ट को भी निर्णय की कॉपी भेज दी गई है। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश खरे, उपाध्यक्ष अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी, अखिलेश कुमार मिश्र, सुभाष चंद्र यादव, नीरज त्रिपाठी व नीलम शुक्ला, संयुक्त सचिव सुमित श्रीवास्तव, अभिजीत पांडेय व पुनीत शुक्ल, कोषाध्यक्ष रण विजय सिंह, गवर्निंग काउंसिल सदस्य उदिशा त्रिपाठी, अभिषेक मिश्र, अवधेश मिश्र, सच्चिदानंद यादव, दिनेश यादव, राजेश शुक्ल, सर्वेश्वर लाल श्रीवास्तव, वेद प्रकाश ओझा, बलदेव शुक्ल, अमरनाथ त्रिपाठी एवं ब्रजेश सिंह सेंगर उपस्थित रहे।
