33/11तार से करंट की चपेट में आने से हुई मौत
1 min read
मकराना. 15जुलाई
कल रात 6बजे देश वाली कॉलोनी इंद्रा कॉलोनी डूंगरी पर अर्जुन राम पिता तिलोक चंद उम्र 25.के घर पर छत को छूते हुऐ 33/11पावर लाइन के तार टच होते हुऐ जाने वाली लाईन के सम्पर्क में आने से पैर और मुँह से खून व गंभीर रूप से झूलस ने कारण उपचार के लिये तुरंत सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया. वहाँ से तुरंत अजमेर सरकारी हॉस्पिटल रैफर करदिया गया. अभी अर्जुन राम वाल्मीक की गंभीर स्थिति बनी हुई है. देश वाली कॉलोनी में 33/11पावर लाईन के तार रेहवासी बस्ती की छतो को छूते हुऐ जा रहे है. जिसे आये दिन बरसात में दुर्घटना का अंदेशा बना रेहता है. वार्ड पार्षद प्रधिनिधि मोहसिन अली चौहान ने बताया बिजली विभाग मकराना को वार्ड वासियों ने कई बार आवगत करवाया गया पर इसके बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी यों ने किसी भी प्रकार की कार्ये वाही नही की और कोई विशेष व्यक्ति जब शिकायत लेकर बिजली विभाग जाता है तब उनको 33/11पावर लाईन के तारों को ऊँचा करने व दूर करने के लिये मोटी डिमांड भरने के लिये बिल थमा देते है जिस से देश वाली रेहवासी मोटी डिमांड राशि पर असमर्थ होने के कारण चुप बैठ जाते है. जो धनाढ़य है वो डिमांड राशि भरकर अपना काम तो करवा लेते है गरीब परिवारों को हादसों से गुजरना पड़ता है और हर बार बारिश में गरीब रेहवासियो को हादसों से गुजरना पड़ता है मकराना बिजली विभाग एक सर्वें करके. 33/11पावर लाईन के लटकते तारों ऊपर करने बाबत जल्द से जल्द कोई विचार करके कार्ये वाही करके आम जन को मुसीबत से छुटकारा दिलवाने का प्लान बनाए. ताकि भविष्य में और होने वाले हादसों को रोका जा सके.
Ain भारत न्यूज़
नागौर जिला ब्यूरो
अब्दुल खालिक चौहान. खबर भी असर भी
