वाराणसी जिला ब्लॉक चोलापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम किया गया जिसमें विवाह कार्यक्रम हुआ कई गांव से आए हुए दूल्हा और दुल्हन दोनों दंपति का विवाह हुआ और कई बिरादरियों के लोग मौजूद रहे वहां पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत लोगों का विवाह हुआ और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तरफ से विवाह प्रमाण पत्र भी दिया गया और विवाहित औरत को सिंगार का सामान और उसको बर्तन कपड़े अटैची इत्यादि वितरण किया गया मुख्यमंत्री राहत कोष की तरफ से उन लोगों को समान भी दिया गया AiNभारतNewz पत्रकार रुपेश गिरी
