November 3, 2025 05:19:09

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

थाना लालापुर पुलिस द्वारा 07 अभियुक्त गिरफ्तार

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

दिनांक-18.07.2024
थाना लालापुर पुलिस द्वारा 07 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना लालापुर में पंजीकृत मु0अ0सं0-61/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(2)/109/333/324(4)/196/299 भारतीय न्याय संहिता व 7 सी0एल0ए0 एक्ट से संबंधित 07 अभियुक्त 1.शकील अहमद उर्फ मोनू पुत्र स्व0 रफीक अन्सारी 2.अनीस अन्सारी उर्फ अन्ना पुत्र नफीस अन्सारी 3.तौफीक खान पुत्र स्व0 सादिक खान 4.मिनाज अन्सारी पुत्र स्व0 मुस्ताक अन्सारी 5.हाफिज अहमद पुत्र स्व0 रफीक अहमद 6. शाहिद उर्फ सेठ पुत्र स्व0 अब्दुल रफीक 7.सलमान अन्सारी पुत्र अजमेरी निवासीगण ग्राम अमिलिया तरहार थाना लालापुर जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सुचना पर आज दिनांक 18.07.2024 को ग्राम अमिलिया तरहार थाना क्षेत्र लालापुर से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.शकील अहमद उर्फ मोनू पुत्र स्व0 रफीक अन्सारी निवासी ग्राम अमिलिया तरहार थाना लालापुर जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 34 वर्ष ।
2.अनीस अन्सारी उर्फ अन्ना पुत्र नफीस अन्सारी ग्राम अमिलिया तरहार थाना लालापुर जनपद प्रयागराज,उम्र करीब 19 वर्ष ।
3.तौफीक खान पुत्र स्व0 सादिक खान ग्राम अमिलिया तरहार थाना लालापुर जनपद प्रयागराज,उम्र करीब 36 वर्ष ।
4.मिनाज अन्सारी पुत्र स्व0 मुस्ताक अन्सारी ग्राम अमिलिया तरहार थाना लालापुर जनपद प्रयागराज,उम्र करीब 23 वर्ष ।
5.हाफिज अहमद पुत्र स्व0 रफीक अहमद ग्राम अमिलिया तरहार थाना लालापुर जनपद प्रयागराज,उम्र करीब 50 वर्ष ।
6.शाहिद उर्फ सेठ पुत्र स्व0 अब्दुल रफीक ग्राम अमिलिया तरहार थाना लालापुर जनपद प्रयागराज,उम्र करीब 47 वर्ष ।
7.सलमान अन्सारी पुत्र अजमेरी ग्राम अमिलिया तरहार थाना लालापुर जनपद प्रयागराज,उम्र करीब 19 वर्ष ।

संबंधित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-61/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(2)/109/333/324(4)/196/299 भारतीय न्याय संहिता व 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना लालापुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

आपराधिक इतिहास-

अभियुक्त शकील अहमद उर्फ मोनू उपरोक्त-
1.मु0अ0सं0-227/20 धारा 147/148/323/452/504/506 भा0द0वि0 थाना लालापुर जनपद प्रयागराज ।
2.मु0अ0सं0-359/2019 धारा 406/427/504 भा0द0वि0 थाना नैनी जनपद प्रयागराज ।

अभियुक्त शाहिद उर्फ सेठ उपरोक्त-
मु0अ0सं0-227/20 धारा 147/148/323/452/504/506 भा0द0वि0 थाना लालापुर जनपद प्रयागराज ।

अभियुक्त हाफिज अहमद उपरोक्त-
मु0अ0सं0-60/23 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना लालापुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

पुलिस टीम का विवरण-
1.व0उ0नि0 रामबहादुर साहनी थाना लालापुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 बलिराम कुमार थाना लालापुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 अमित यादव थाना लालापुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.उ0नि0 कौशल कुमार थाना लालापुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.हे0का0 राजेश चौरसिया थाना लालापुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6.हे0का0 सुरेन्द्र सिंह थाना लालापुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7.का0 हरदेश कुमार थाना लालापुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8.का0 सन्तोष कुमार मौर्य थाना लालापुर कमिश्नरेट प्रयागराज । Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें