लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती से नगरवासी परेशान
1 min read
लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता
वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती से नगरवासी परेशान नारीबरी, गन्ने ,जारी , गौहनिया, घूरपुर ,
AINभारत न्यूज संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय कौंधियारा खबर भी असर भी असर भी
सरकार बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में 18 और शहरी क्षेत्रों में 20 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है लेकिन जिले में दावे के मुताबिक बिजली नहीं मिल रही है। शहर से लेकर गांव तक लोग बिजली कटौती और लो-वोल्टेज आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे हैं। बार-बार बिजली कटने से जहां बिजली से चलने वाले उपकरण खराब हो रहे हैं। गर्मी से बेहाल लोगों का दिन तो किसी तरह कट जाता है, लेकिन रात की कटौती लोगों को रूला दे रही है। बिजली की ट्रिपिग से सबसे अधिक समस्या घरों में रहने वाली महिलाओं और छोटे बच्चों को हो रही है। कारण वह गर्मी से बचने के लिए किसी खुले में स्थान पर भी नहीं जा पा रहे हैं। जिले में बिजली कटौती के कारण बार-बार बिजली कटने और लो-वोल्टेज के चलते वे लोड नहीं उठा पा रहें है या फिर बार-बार ट्रिपिग होने से खराब हो जा रहे हैं। बिजली व्यवस्था में सुधार न होने के कारण पानी की भी किल्लत बढ़ गई है। लोड बढ़ने के चलते समस्या आ रही है, इसके अलावा बार बार फाल्ट होने से भी दिक्कत है।
