लालापुर के अमिलिया तरहार गांव में शुक्रवार को पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों से मिलकर गांव में अमन चैन व शांति व्यवस्था बहाल कराया
1 min read
                लालापुर के अमिलिया तरहार गांव में शुक्रवार को पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों से मिलकर गांव में अमन चैन व शांति व्यवस्था बहाल कराया
बीते दिनों की भाँति शुक्रवार को मसुरिया धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी,डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय के निर्देश पर एसीपी बारा संत लाल सरोज ,थानाध्यक्ष लालापुर अजय मिश्र पीएसी के जवानों के साथ दिन भर गांव में घर घर घूम कर शांति व सौहार्द बनाने की अपील करते नजर आये।उधर मस्जिद में भी नवाजियों ने नवाज अदा कर अमन चैन स्थापित रखने की दुवा की,ग्रामीणों ने भी पुलिस का साथ देने का वादा किया।भुक्तभोगी परिवार के परिजनों ने फ़रार तीन आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया।
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
